Loading election data...

भाजपा नेता सब्यसाची दत्त पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, 7 लोग घायल

लेकटाउन थाना क्षेत्र के दक्षिणदारी इलाके में अपने पार्टी के एक कर्मी के घर जाते समय विधाननगर नगर निगम के पूर्व मेयर व प्रदेश भाजपा के सचिव सब्यसाची दत्त पर हमल हुआ. साथ उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी. उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन व गो बैक स्लोगन लगाये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2020 5:35 PM

कोलकाता : लेकटाउन थाना क्षेत्र के दक्षिणदारी इलाके में अपने पार्टी के एक कर्मी के घर जाते समय विधाननगर नगर निगम के पूर्व मेयर व प्रदेश भाजपा के सचिव सब्यसाची दत्त पर हमला हुआ. साथ उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी. उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन व गो बैक स्लोगन लगाये गये. भाजपा ने इस हमले के पीछे तृणमूल नेताओं पर आरोप लगाया है. वहीं, तृणमूल ने इन आरोपों से सिरे से खारिज किया है.

भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने दत्त की गाड़ी रोक कर तोड़फोड़ व हमला किया. उनके सुरक्षाकर्मी सीआइएसएफ के एक जवान, भाजपा के उत्तर कोलकाता शहरी अंचल के नेता किशोर कर, पूर्व जिला सह सभापति पीयूष कानोड़िया सहित 7 जख्मी हैं, जबकि तृणमूल का कहना है कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. उल्टा भाजपा के लोगों ने तृणमूल समर्थकों पर हमला किया है, जिसमें उनके 4 कर्मी जख्मी हैं. घटना को लेकर दोनों तरफ से लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Also Read: अनलॉक 1 : बंगाल में खुल गये सारे दफ्तर, बसों में दिखी भीड़, सोशल डिस्टैंसिंग का नहीं हो रहा पालन

बताया जा रहा है कि दमकल मंत्री सुजीत बोस के समर्थकों ने ही हमला किया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उक्त इलाके में एक भाजपा कर्मी ध्रुवनील को धमकी दिया जा रहा था. उसके घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था. उसके घर को निशान कर रोजाना ईंट-पत्थर फेंके जाते थे, जिससे वह आतंकित था.

इसकी खोज-खबर लेने सोमवार को उक्त कर्मी के घर श्री दत्त कई कर्मियों के साथ गये थे. आरोप है कि घर पहुंचते ही गाड़ी के सामने गो बैक स्लोगन देते हुए तृणमूल के लोगों ने उनकी गाड़ी रोक कर तोड़फोड़ करते हुए हमला किया. इस दौरान मौजूद कुछ भाजपा समर्थकों के संग नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गयी थी.

वहीं, बताया जाता है कि उस दौरान तृणमूल की ओर से इलाके में मास्क वितरण कार्यक्रम चल रहा था. श्री दत्त को देख तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भड़काउ बयान देते हुए विरोध करने लगे थे. कुछ ने उनकी कार रोककर हमला शुरू कर दिया, जिसके बाद ही मारपीट शुरू हुई.

Also Read: बंगाल में 1.63 करोड़ ग्रामीण परिवार, लेकिन दो लाख परिवार के घर में ही नल कनेक्शन

सब्यसाची दत्त का कहना है कि गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ ही मुझ पर भी हमला किया गया है. सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह से स्थिति को संभाला. वह किसी तरह से कर्मी के घर गये. इसके बाद घर से निकलने के बाद फिर तृणमूल के लोगों ने घेर कर विरोध प्रदर्शन किया था.

थाने में शिकायत करने जाने के दौरान भी थाने के सामने तृणमूल के लोगों ने विरोध किया. इधर, सब्यसाची दत्त ने आरोप लगाया है कि हमारे कर्मियों व समर्थकों को मारा-पीटा गया है. उनका दावा है कि तृणमूल के एक प्रभावशाली नेता के उकसावे में उन्हें घेर कर विरोध करते हुए हमला किया गया.

हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि इसमें तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. गुस्साए इलाके के लोगों ने उन्हें घेर कर विरोध जताया. दक्षिणदारी में मास्क वितरण करने गये तृणमूल समर्थकों पर उल्टा भाजपा ने हमला किया. पुलिस का कहना है कि लेकटाउन थाने में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version