इडी के अभियान पर भी भाजपा के नेता राजनीति कर रहे : कुणाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉटरी कंपनी से जुड़े करोड़ों के धनशोधन मामले में पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों के करीब 20 जगहों पर छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 2:01 AM

कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉटरी कंपनी से जुड़े करोड़ों के धनशोधन मामले में पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों के करीब 20 जगहों पर छापेमारी की है. अभियान में कोलकाता से भी करोड़ों की राशि जब्त की गयी है. इस मामले को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की है. असल में उक्त लॉटरी कंपनी के प्रमुख देशभर के राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों में से एक हैं. भाजपा नेता की आलोचना पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि “इडी के अभियान को लेकर भी भाजपा नेता राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं. एक मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी अभियान चला रही है. इससे किसी भी राजनीतिक दल का क्या लेना-देना है? हालांकि, भाजपा इसे लेकर भी राजनीति कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए. जांच किसी राजनीति से प्रभावित नहीं होनी चाहिए.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version