टीटागढ़ में भाजपा नेता की कार पर हमला

आरोप है कि भाजपा बैरकपुर मंडल-2 के पूर्व अध्यक्ष गौतम मंडल ने हमला किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:14 AM

बैरकपुर. टीटागढ़ थाना अंतर्गत माधव निवास इलाके में एक कार्यक्रम से लौटते समय बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज बनर्जी की कार पर हमला किया गया. उनके कार की कांच टूट गयी. आरोप है कि भाजपा बैरकपुर मंडल-2 के पूर्व अध्यक्ष गौतम मंडल ने हमला किया. खबर पाकर टीटागढ़ थाने की पुलिस मौके पहुंची. वहीं, मनोज बनर्जी का कहना है कि आरोपी भाजपा में नहीं है. उसे पार्टी से निकाल दिया गया है. यह सब सत्तारूढ़ दल की मदद से ही किया गया है. वहीं, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने कहा कि कुछ भी होने पर सत्तारूढ़ दल पर ही आरोप लगाया जाता है. असल में यह भाजपा के लोगों का आपसी विवाद है. इससे तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version