13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर कांड पर भाजपा विधायक ने दिया विवादित बयान

आरजी मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर भाजपा के मयना से विधायक अशोक डिंडा विवादित बयान देकर खुद सुर्खियों में आ गये हैं.

कोलकाता. आरजी मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर भाजपा के मयना से विधायक अशोक डिंडा विवादित बयान देकर खुद सुर्खियों में आ गये हैं. उन्होंने सोमवार को विधानसभा में पत्रकारों से बातें करते हुए आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों को मतलबी बताया.

उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टर अपनी मांग को लेकर आंदोलन पर थे. अगर वे सच में पीड़िता के लिए आंदोलन कर रहे थे, तो आरोपियों को सजा मिलने तक हड़ताल जारी रखते, आरोपियों के लिए सजा की मांग करते, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया.

उधर, भाजपा विधायक के इस बयान की प्रो. डॉ मानस गुमटा ने आलोचना की है. उन्होंने बताया कि कई राजनीतिक दल के नेता आरजी कर कांड में राजनीतिक फायदा लेना चाह रहे हैं. ऐसे लोग अपनी राजनीति को चमकाना चाह रहे हैं, इसीलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें