रामलला के दर्शन को जा सकते हैं भाजपा विधायक

छह दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा को ढहाये जाने के 32 वर्ष पूरे हो रहे हैं. उक्त दिन अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बंगाल विधानसभा के भाजपा विधायक जाने की तैयारी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 2:11 AM
an image

कोलकाता. छह दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा को ढहाये जाने के 32 वर्ष पूरे हो रहे हैं. उक्त दिन अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बंगाल विधानसभा के भाजपा विधायक जाने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा, तो शुक्रवार की सुबह विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में सभी विधायक विमान से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. इसके पहले फरवरी महीने में विधायकों को अयोध्या जाने की बात थी. लेकिन लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के कारण विधायक नहीं जा सके थे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलने के कारण ज्यादातर विधायक कोलकाता में मौजूद रहेंगे. छह दिसंबर को विधानसभा का सत्र बंद रखा गया है. तीन दिनों तक विधानसभा का सत्र नहीं चलेगा. इस तीन के भीतर ही विधायक रामलला के दर्शन कर लौट आने की बात है. बताया जा रहा है कि विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार को ही दर्शन कर लौट आ सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version