भाजपा ने थाली बजा कर किया विरोध प्रदर्शन

जिले की हारिट ग्राम पंचायत के हरिपुर मोड़ पर भाजपा समर्थकों ने आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 2:01 AM

प्रतिनिधि, हुगली

जिले की हारिट ग्राम पंचायत के हरिपुर मोड़ पर भाजपा समर्थकों ने आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा नेता और कार्यकर्ता हरिपुर ग्राम पंचायत के गेट तक रैली निकालते हुए पहुंचे. इस प्रदर्शन में हुगली जिला भाजपा अध्यक्ष तुषार मजूमदार और अन्य स्थानीय नेता शामिल थे. आरोप है कि आवास योजना के तहत घर जरूरतमंदों को देने के बजाय तृणमूल के करीबी लोगों को दिया जा रहा है. भाजपा समर्थकों ने पंचायत गेट के सामने विरोध जताया और पुलिस के साथ बहस भी हुई.

बाद में, 10 प्रतिनिधियों का एक दल पंचायत प्रमुख से मिलने पहुंचा. इस दौरान भाजपा का विरोध जारी रहा. दूसरी ओर, तृणमूल विधायक और आरामबाग जिला अध्यक्ष रामेंदु सिंह राय ने कहा कि आवास उन्हीं को मिलेगा, जो पात्र होंगे, अपात्रों को किसी हाल में आवास नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version