भाजपा नेता तापस राय के नेतृत्व में कार्यालय का किया गया घेराव कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई ने गुरुवार को कोलकाता पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल डिविजन) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म व हत्या मामले में कथित ढिलाई के लिए उन्हें हटाने की मांग की. भाजपा नेता तापस राय की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त इंदिरा मुखर्जी के कार्यालय की ओर मार्च निकाला और उन्हें पद से हटाने के साथ-साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की. पुलिस ने एसएन बनर्जी मार्ग पर स्थित इंदिरा मुखर्जी के कार्यालय के बाहर अवरोधक लगाये और भीड़ को रोकने का प्रयास किया. गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता अवरोधकों पर चढ़ गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई. इस मौके पर भाजपा नेता तापस राय ने कहा कि यहां की पुलिस तृणमूल कांग्रेस की कार्यकर्ता बन गयी है. इंदिरा मुखर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त, दोनों ही मामले को दबाने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा नेता ने पुलिस अधिकारी पर मामले में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है