कांथी सहकारिता बैंक चुनाव के खिलाफ हाइकोर्ट पहुंची भाजपा
कांथी सहकारिता बैंक की परिचालन कमेटी के चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. चुनाव में धांधली व हिंसा का आरोप लगाते हुए भाजपा उम्मीदवारों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दर्ज कराया है.
51 भाजपा उम्मीदवारों ने याचिका दायर कर लगाया चुनाव में हिंसा का आरोप
संवाददाता, कोलकाताकांथी सहकारिता बैंक की परिचालन कमेटी के चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. चुनाव में धांधली व हिंसा का आरोप लगाते हुए भाजपा उम्मीदवारों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दर्ज कराया है. भाजपा नेता शंकर बेरा सहित 51 भाजपा उम्मीदवारों ने याचिका दायर की है. उनका आरोप है कि चुनाव में जमकर हिंसा की गयी थी. हाइकोर्ट की न्यायाधीश शंपा दत्त पाल ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज व समस्त मतदान दस्तावेज संरक्षित रखने का निर्देश दिया. राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज संरक्षित कर रखा गया है. अवकाश के बाद इस मामले पर रेगुलर बेंच में मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि कांथी के कंटाई सहकारिता बैंक के बोर्ड पर कब्जा को लेकर तृणमूल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. कुल 108 सीटों पर हुए चुनाव में तृणमूल ने 101 सीटों पर जीत दर्ज की थी. छह सीट भाजपा व एक सीट निर्दल के खाते में गयी थी.
नंदीग्राम: भाजपा नेत्री के घर के पास मिला बम
हल्दिया. नंदीग्राम में तमलुक संगठनात्मक जिला समिति महिला मोर्चा की नेता मामोनी जाना के घर के पास बम पाये जाने से हड़कंप मच गया. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बम को निष्क्रिय कर दिया. भाजपा नेता ने बताया कि पिछले आठ दिसंबर को नंदीग्राम के कंचननगर में सहकारी मतदान के दिन उन पर बम से हमला हुआ था, जिसमें वह घायल भी हुई थीं. मामोनी ने बताया कि इस घटना को लेकर उन्होंने नंदीग्राम थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. आरोप लगाया कि उन्हें डराने के लिए तृणमूल कार्यकर्ता उनके घर के सामने बम रख रहे हैं. हालांकि नंदीग्राम एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बप्पादित्य गर्ग ने इस आरोप को गलत बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है