जूनियर चिकित्सकों के आंदोलन की आड़ में राजनीतिक फायदा लेना चाहती है भाजपा : तृणमूल
आरजी कर की घटना को लेकर जूनियर चिकित्सकों का आंदोलन जारी है
कोलकाता. आरजी कर की घटना को लेकर जूनियर चिकित्सकों का आंदोलन जारी है. इधर, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि जूनियर चिकित्सकों के आंदोलन की आड़ में भाजपा राजनीतिक फायदा लेना चाहती है. मंत्री व तृणमूल कांग्रेस की नेता डॉ शशि पांजा ने कहा कि तृणमूल भी आरजी कर अस्पताल में हुई घटना पुरजोर विरोध कर रही है. पीड़िता को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी देने के पक्ष में है. पार्टी मरीजों का सटीक इलाज और आम लोगों का हित भी चाहती है. लेकिन, भाजपा संभवत: ऐसा नहीं चाहती है. भाजपा शुरू से ही आरजी कर में हुई घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश में है, जिससे उसकी अवसरवादी प्रकृति का पता चलता है. हम अपनी बेटी की दुखद मौत से दुखी हैं. भाजपा की एक ऐसी नेता भी हैं, जो ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार हो चुकी थीं. वह जूनियर चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन में मौजूद दिख रही हैं. तृणमूल का यही अनुरोध है कि जूनियर चिकित्सक राजनीतिक रोटी सेंकने वाले लोगों से प्रभावित नहीं हों. लोगों के लिए अपनी नेक सेवा जारी रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है