संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से 29 अगस्त से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेशानुसार सोमवार को धरना-प्रदर्शन का अंतिम दिन था. सोमवार को डोरिना क्रॉसिंग में धरना-प्रदर्शन के अंतिम दिन प्रदेश भाजपा ने आगामी आंदोलन की घोषणा की. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोमवार को कहा कि आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ 18 सितंबर अर्थात बुधवार से भाजपा एक बार फिर राज्यभर में आंदोलन शुरू करने जा रही है. बताया गया है कि धर्मतला में धरना खत्म होने के बाद भी भाजपा मैदान छोड़ने को तैयार नहीं है. बताया गया है कि 18 सितंबर से भाजपा एक बार फिर सड़क पर उतर कर आंदोलन शुरू करेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि 18 सितंबर से राज्यभर में पथसभा का आयोजन करेगी, जो एक अक्तूबर तक जारी रहेगा. बताया गया है कि राज्य के प्रत्येक वार्ड में भाजपा की ओर से यह सभा की जायेगी. नगरपालिका क्षेत्र के साथ-साथ पंचायत क्षेत्र में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
श्री मजूमदार ने आगे बताया कि 23 सितंबर को कोलकाता और इसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थित रेलवे स्टेशनों पर न्याय की मांग को लेकर सभाएं आयोजित की जायेंगी और इसके साथ ही भाजपा द्वारा आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और एक करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा.
श्री मजूमदार ने कहा कि हम इस हस्ताक्षर को राज्यपाल के पास ले जायेंगे और बंगाल में 356 या 355 जो भी हो, लागू करने की मांग करेंगे. इसके साथ ही 25 सितंबर को प्रदेश भाजपा की ओर से ””””””””हाजरा चलो”””””””” चलाया जायेगा. इसके ठीक पहले, 23 सितंबर को प्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा द्वारा राज्य के प्रत्येक थानों में गंगाजल से सफाई अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है