बैरिकेड तोड़ कर नंदीग्राम थाने में घुसे भाजपा कार्यकर्ता
थाना घेराव अभियान के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम थाना के समक्ष भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के 500 से ज्यादा समर्थकों ने थाने के बाहर लगाये गये बैरिकेड तोड़ दिया.
संवाददाता, कोलकाता
महानगर स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्य भर के थानों का घेराव किया, नारे लगाये और परिसरों के प्रवेश द्वारों को घंटों अवरुद्ध रखा. शुक्रवार को थाना घेराव अभियान के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम थाना के समक्ष भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के 500 से ज्यादा समर्थकों ने थाने के बाहर लगाये गये बैरिकेड तोड़ दिया. इस क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की गयी. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं.
इसके बाद ही भाजपा कार्यकर्ता थाने में घुस गये, वहां नारेबाजी करने के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने परिसर से बाहर निकलने से पहले कुछ देर तक थाने के अंदर नारे लगाये. लेकिन मौके पर मौजूद आरएएफ और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए आगे की कार्रवाई नहीं की. अधिकारी ने बताया कि बाद में थाने के प्रवेश द्वार पर कुछ देर के लिए ताला लगा दिया गया. बाद में मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल लाया गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस हालात को नियंत्रित कर पायी. बाद भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नंदीग्राम थाने में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. गौरतलब है कि वर्ष 2007-08 में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन का केंद्र रहा नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का क्षेत्र है, जो 2020 में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराकर नंदीग्राम से जीत दर्ज की.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने वाली मुख्य सड़क भी जाम कर दी, हालांकि बाद में वे वहां से चले गये. भाजपा समर्थकों ने चुंचुड़ा, सिउड़ी, मेदिनीपुर, बैरकपुर, बालुरघाट और बांकुड़ा में भी थानों का घेराव किया. चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर भाजपा ने राज्यव्यापी ‘थाना घेराव’ अभियान की शुरुआत की है और इसी के तहत यह विरोध प्रदर्शन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है