प्रदेश में लक्ष्य से काफी दूर है भाजपा कोलकाता. सदस्यता अभियान के लक्ष्य से काफी दूर रहने पर भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने निराशा जतायी. शनिवार शाम साल्टलेक स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल, मंगल पांडे मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, विधायकों को अब सदस्यता अभियान के लिए मैदान में उतारने के लिए विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी पर केंद्रीय नेतृत्व में भरोसा जताया है. इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी की टीम के साथ अलग से बैठक करने की बात हुई है. प्रदेश भाजपा को राज्य में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था. लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्धारित समय-सीमा को बढ़ा कर 15 दिसंबर कर दिया गया था. दिसंबर का एक सप्ताह भी गुजर चुका है. लगभग 20 लाख सदस्य ही बने हैं. हालांकि प्रदेश भाजपा का दावा है कि 25 लाख तक यह पहुंच रहा है.बंसल ने लक्ष्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जतायी. विधायकों के कामकाज पर भी उनकी नाराजगी दिखी. सुनील बंसल व मंगल पांडे ने साफ कहा कि लोगों के पास पहुंचने में सफल नहीं हुए हैं. संगठन के कामकाज में विधायकों की भूमिका पर भी उन्होंने निशाना साधा. उनका कहना था कि सदस्यता अभियान में सांसदों को भी सक्रियता के साथ मैदान में उतरना चाहिए था. बंसल ने यह भी साफ किया कि जहां भाजपा के विधायक हैं, वहां भी सदस्यता अभियान को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है