सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

पोलबा-दादपुर ब्लॉक और पोलबा थाना अंतर्गत सुगंधा पंचायत के जगन्नाथबाटी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग कर उसे बेचा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:44 AM

प्रतिनिधि, हुगली पोलबा-दादपुर ब्लॉक और पोलबा थाना अंतर्गत सुगंधा पंचायत के जगन्नाथबाटी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग कर उसे बेचा जा रहा है. इसे लेकर स्थानीय भाजपा नेता बुद्धदेव दास के नेतृत्व में जगन्नाथबाटी के लोगों ने कुछ दिनों पहले बीएलआरओ (भूमि व भूमि सुधार अधिकारी) और सुगंधा पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा था. बीएलआरओ और प्रधान ने ग्रामीणों के समक्ष प्रमोटरों को काम रोकने का निर्देश भी दिया था. कुछ दिन तक काम बंद था. लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि इस मामले में पंचायत प्रधान व बीएलआरओ कार्यालय के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है. सरकारी जमीन को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर सोमवार अपराह्न ताप बजे से जगन्नाथबाटी मोड़ से भाजपा के बैनर तले एक रैली निकाली गयी, जो सुगंधा मोड़ तक पहुंची. वहां कुछ समय तक दिल्ली रोड के लिंक रोड को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया गया. इसमें पोलबा-दादपुर मंडल के अध्यक्ष अर्घ्य चक्रवर्ती भी थे. उधर, तृणमूल नेता प्रशांत गोल ने भाजपा के आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहां कि पुलिस प्रशासन बंगाल में चौकस है. कोई भी अनैतिक कार्य नहीं होने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version