Loading election data...

कोलकाता पुलिस आयुक्त को तत्काल पद से हटाने की मांग

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में प्रदेश भाजपा ने बुधवार से पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया. इस प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा के नेताओं में एकजुटता देखने को मिली. मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व सांसद दिलीप घोष, विधायक अग्निमित्रा पॉल सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कानून व्यवस्था को लेकर फिर राज्य सरकार की आलोचना की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:22 PM

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में प्रदेश भाजपा ने बुधवार से पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया. इस प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा के नेताओं में एकजुटता देखने को मिली. मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व सांसद दिलीप घोष, विधायक अग्निमित्रा पॉल सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कानून व्यवस्था को लेकर फिर राज्य सरकार की आलोचना की है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. बुधवार को श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के गेट (1) पर धरना कार्यक्रम में सुकांत मजूमदार ने कहा : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पता चलता है कि कोर्ट को ममता बनर्जी की सरकार पर कोई भरोसा नहीं है और कोलकाता पुलिस कमिश्नर को तुरंत हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ममता सरकार के नेतृत्व में एक के बाद एक महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. इससे पता चलता है कि ममता बनर्जी का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है, इसलिए हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. श्री मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर भाजपा का गुरुवार को स्वास्थ्य भवन घेराव अभियान चलाया जायेगा.

धरने में शामिल हुए बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. यह धरना पांच दिनों तक चलेगा.

उल्लेखनीय है कि भाजपा की राज्य इकाई आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर मेडिकल डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या किये जाने की घटना के विरोध में पांच दिवसीय प्रदर्शन कर रही है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भाजपा की राज्य इकाई को इस घटना के विरोध में पांच दिनों तक प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी.

सीएम ने खो दी अपनी विश्वसनीयता : शुभेंदु

इस मौके पर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा : हम ममता बनर्जी का इस्तीफा चाहते हैं. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. पूरे देश और पश्चिम बंगाल की एक ही मांग है, न्याय. अगर ममता बनर्जी न्याय नहीं दे पा रही हैं, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. ममता बनर्जी जो स्वयं राज्य की मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री हैं, वह खुद ही अपनी सरकार के खिलाफ रास्ते पर खड़ी हो गयीं. हम चाहते हैं कि वह (ममता बनर्जी) न्याय दें, नहीं तो इस्तीफा दें.

बंगाल में बदतर हुई कानून व्यवस्था : घोष

इस मौके पर पूर्व सांसद दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उनके शासन में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. श्री घोष ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने दोषियों को सजा दिलाने की बजाय सबूत मिटाने में ज्यादा तत्परता दिखायी. उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस ने ही घटना के महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version