दोषियों को कड़ी सजा व सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का धरना जारी

सोमवार को धरना मंच पर भाजपा विधायक चंदना बाउरी, पार्टी के उत्तर कोलकाता सांगठनिक जिला के अध्यक्ष तमघ्न घोष सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 1:57 AM

कोलकाता

आरजी कर कांड के खिलाफ प्रदेश भाजपा ओर से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर 29 अगस्त से धरना प्रदर्शन जारी है, जो पांच सितंबर तक चलेगा. सोमवार को भी डोरिना क्रॉसिंग पर भाजपा नेताओं ने धरना दिया और घटना के दोषियों को सख्त सजा देने व मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. सोमवार को धरना मंच पर भाजपा विधायक चंदना बाउरी, पार्टी के उत्तर कोलकाता सांगठनिक जिला के अध्यक्ष तमघ्न घोष सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. इस बीच, सीबीआइ ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष डाॅ संदीप घोष को आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि डॉ संदीप घोष की गिरफ्तारी पहले से तय थी. पहले से ही इस बात का संदेह था कि संदीप घोष को जूनियर चिकित्सक की हत्या मामले में गिरफ्तारी नहीं भी हो सकती है. लेकिन आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में उनकी गिरफ्तारी तय थी. उन्होंने कहा कि संदीप घोष की गिरफ्तारी से अब मामले में नये खुलासे की उम्मीद है.

वहीं, इस संबंध में भाजपा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि संदीप घोष की गिरफ्तारी से लाेगों में खुशी है. उन्हें आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. लेकिन यह भी तय है कि अकेले संदीप घोष इतना बड़ा घोटाला नहीं कर सकते हैं. राज्य सरकार के शीर्ष नेताओं के अनुमोदन व स्वीकृति के बिना ऐसा संभव नहीं है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version