श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के पास भाजपा का पांच दिवसीय धरना-प्रदर्शन जारी
आरजी कर कांड के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से महानगर में श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के पास पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन जारी है.
शुक्रवार को धरना मंच पर पहुंचे पार्टी के कद्दावर नेता
कोलकाता. आरजी कर कांड के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से महानगर में श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के पास पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को धरना मंच पर पार्टी के प्रदेश स्तर के कद्दावर नेता मौजूद रहे. इनमें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, सांसद व पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुभाष सरकार, पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक सहित अन्य उपस्थित रहे. शुक्रवार को धरना मंच से हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की सीबीआइ जांच के फैसले से आर्थिक गड़बड़ियों की सच्चाई सामने आयेगी. उन्होंने कहा कि यहां की तृणमूल सरकार भाजपा के आंदोलन को रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम आमलोगों को आश्वस्त करते हैं कि यह आंदोलन नहीं रुकेगा. हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं, मौके पर पूर्व न्यायाधीश व सांसद अभिजीत गांगुली ने तृणमूल सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरजी कर कांड में वित्तीय अनियमितता की सीबीआइ जांच से सच्चाई सामने आयेगी. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गठित एसआइटी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह दोषियों को बचाने के लिए थी. किसी जांच के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार के शासनकाल में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है, जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है