8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाड़ोवा व नैहाटी में घटा भाजपा का वोट प्रतिशत

मेदिनीपुर उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सुजय हाजरा ने जीत हासिल की है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न हुई.

बशीरहाट. 2021 के विधानसभा चुनाव की तुलना में हाड़ोवा और नैहाटी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का वोट प्रतिशत घटा है. उपचुनाव के नतीजों पर गौर करें, तो हाड़ोवा में 10 एवं नैहाटी में 14 फीसदी की गिरावट आयी है. 2021 के चुनाव की बात करें, तो हाड़ोवा सीट पर तृणमूल को 57.34%, आइएसएफ को 21.73% और भाजपा को 16.93 % वोट हासिल हुए थे. उपचुनाव में भाजपा के वोट प्रतिशत में 10.31% की गिरावट आयी है. वहीं, तृणमूल का वोट 19.29% बढ़ा है. नैहाटी विस सीट पर भी भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस सीट पर 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल 38 % वोट हासिल हुए थे. यह उपचुनाव में 23.58 % पर आ पहुंचा. यानी 14.42 प्रतिशत की कमी आयी है. वहीं, तृणमूल का वोट 12 फीसदी बढ़ा है.

नैहाटी उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सनत दे की हुई जीत

बैरकपुर. राज्य में हुए छह सीटों पर उपचुनाव में सभी सीटें तृणमूल की झोली में चली गयीं. नैहाटी से तृणमूल उम्मीदवार सनत दे 48,879 मतों से विजयी हुए हैं. मतगणना के पहले दौर से ही तृणमूल उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रूपक मित्रा से आगे चल रहे थो और आखिरी राउंड में जीत गये. उनकी जीत के बाद कार्यकर्ता-समर्थक खुशी से झूम उठे. उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर जय बांग्ला के नारे लगाये और हरे रंग की अबीर के साथ जीत का जश्न मनाया. मतगणना केंद्र के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि वह नैहाटी की जनता के आभारी हैं कि उन्होंने ममता बनर्जी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि यह जीत, जनता की जीत है. उन्होंने सभी छह सीटों पर जीत को लेकर कहा कि इससे साबित होता है कि राज्य में ममता बनर्जी के नाम की आंधी चल रही है.

तालडांगरा में तृणमूल के फाल्गुनी सिंह बाबू जीते

बांकुड़ा. जिले की तालडांगरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी फाल्गुनी सिंह बाबू जीत गये. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की अनन्या राय चक्रवर्ती को 34082 मतों से परास्त किया. तृणमूल के प्रत्याशी फाल्गुनी सिंह बाबू को कुल 98926 मत मिले, जबकि भाजपा की प्रार्थी अनन्या राय चक्रवर्ती को 64844 वोट मिले. तालडांगरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल व भाजपा के अलावा माकपा, कांग्रेस व एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं, माकपा के उम्मीदवार देबकांति मोहंती को 19430, कांग्रेस के प्रार्थी 2822 और निर्दल उम्मीदवार सागर चंद्र दुले को 1527 मत मिले. देखा जाये, तो वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के अरूप चक्रवर्ती ने 12377 वोटों से जीत दर्ज की थी. इस बार उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी ने लगभग तिगुने अंतर से जीत दर्ज की है. कभी माकपा का गढ़ रहे तालडांगरा विधानसभा सीट पर बीते दो चुनावों से तृणमूल ने कब्जा जमा रखा है.

मेदिनीपुर से तृणमूल प्रत्याशी सुजय हाजरा हुए विजयी

खड़गपुर. मेदिनीपुर उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सुजय हाजरा ने जीत हासिल की है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न हुई. श्री हाजरा ने भाजपा के शुभोजित रॉय को 33996 मतों से हराया. जीत के बाद कर्मी-समर्थकों ने हरे रंग का गुलाल लगा कर जीत का जश्न मनाया. जीत के बाद श्री हाजरा ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी और मेदिनीपुरवासियों की जीत है. इससे साबित होता है कि राज्य की जनता का ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा है. वहीं, भाजपा ने पुलिस और तृणमूल पर निशाना साधा. भाजपा प्रत्याशी शुभोजित राय उर्फ बंटी का कहना है कि तृणमूल चुनाव में मिली जीत को अपनी जीत बता रही है. दरअसल यह जीत गणतंत्र की नहीं बल्कि तंत्र की जीत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें