विश्वभारती यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ के विरोध में सड़क पर उतरा भाजयुमो, सीबीआई जांच की मांग

Bengal news, Kolkata news : बीरभूम में विश्वभारती यूनिवर्सिटी (Vishwabharati University) में तोड़फोड़ के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के समर्थकों ने महानगर में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की. दूसरी ओर, बांकुड़ा के भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार (Dr Subhash Sarkar) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर तोड़फोड़ घटना की निंदा करते हुए बुद्धिजीवियों से इसके खिलाफ एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 4:36 PM
an image

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : बीरभूम में विश्वभारती यूनिवर्सिटी (Vishwabharati University) में तोड़फोड़ के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के समर्थकों ने महानगर में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की. दूसरी ओर, बांकुड़ा के भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार (Dr Subhash Sarkar) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर तोड़फोड़ घटना की निंदा करते हुए बुद्धिजीवियों से इसके खिलाफ एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया.

बुधवार (19 अगस्त, 2020) को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान (Soumitra Khan) और भाजपा नेता अनुपम हाजरा (Anupam Hazra) के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा कार्यालय से जोड़ासांकू स्थित रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी (Rabindra Bharti University) तक विरोध जुलूस निकाला गया. भाजपा समर्थकों के हाथों में पोस्टर और बैनर थे, जिसमें बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने और दोषियों को सजा देने की मांग के नारे लिखे हुए थे.

श्री खान ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के विधायक नरेश बाउड़ी (MLA Naresh Baudi) और स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर (Gurudev Rabindranath Tagore) द्वारा बनाये गये विश्वविद्यालय की जमीन दखल करने के लिए तोड़फोड़ की गयी. पुलिस इन्हें तत्काल गिरफ्तार करें. इन लोगों ने रवींद्रनाथ टैगोर की गरिमा को ठेस पहुंचायी है. बंगाल की संस्कृति को नष्ट किया है.

Also Read: Bengal News: विश्व भारती ने विश्वविद्यालय परिसर में हुई हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की, कहा, केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करें

अनुपम हाजरा ने कहा कि इसके पहले तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने महानगर में विद्यासागर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था. इस बार रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ कर साबित कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के मन में बंगाल की संस्कृति और गौरव का सम्मान नहीं है.

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती है. इसकी सीबीआई (CBI) से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पुलिस ने भारतीय युवा मोर्चा के समर्थकों को जोड़ासांकू जाने से रोक दिया और उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. श्री खान ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस जुलूस निकालती है, तो पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है, लेकिन न्याय की आवाज उठाते भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है.

दूसरी ओर, भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि यदि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर आज जीवित होते, तो राजनीतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के इस व्यवहार से उनका सिर शर्म से झुक जाता. उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास ही पुलिस थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की और बाद में एफआइआर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ दायर की गयी है. इसको लेकर उन्होंने राज्य के बुद्धिजीवियों से अपील की कि वे इस तोड़फोड़ की घटना का निंदा करें और इसका खुल कर विरोध करें.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version