कोलकाता. फेसबुक लाइव कर एक शिक्षिका द्वारा आत्महत्या मामले में दोषियों की पहचान कर सजा देने की मांग पर शुक्रवार को बीटी रोड के डनलप मोड़ पर शिक्षिका के परिवार के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया. इससे वहां जाम लग गया. अवरोधकारियों ने साफ कहा कि सही तरीके से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करना होगा. वे लोग अवरोध नहीं हटाने पर अड़े रहे. पति की मौत के बाद जसबीर कौर को स्कूल में शिक्षिका की नौकरी मिली थी. फेसबुक लाइव कर शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन पर मानसिक रूप से पीड़ित करने का आरोप लगाया था. दोषियों को सजा देने की मांग पर अवरोध किया गया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अवरोध हटा लिया गया. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. डनलप मोड़ अवरोध करने के कारण कोलकाता की ओर आनेवाले वाहन सिंथी मोड़ पर जाम में फंस गये थे.
दक्षिणेश्वर की ओर जानेवाले वाहनों की भी लंबी कतारें लग गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है