शिक्षकों व अन्य कर्मियों को बिना वैध कारण छुट्टी नहीं
कोलकाता. इस साल माध्यमिक की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा के लिए अब एक महीना ही बचा है. इस बीच, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की कि शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों को माध्यमिक परीक्षा के दौरान छुट्टी नहीं दी जायेगी. छुट्टी के लिए आवेदन करते समय कई शर्तें पूरी करनी होगी. छुट्टी तभी दी जायेगी, जब शिक्षकों द्वारा सभी शर्तें पूरी की जायेंगी. बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किये हैं. इसमें कहा गया है कि जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है, वहां के शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को बिना वैध कारण छुट्टी नहीं दी जायेगी. छुट्टी केवल तभी मिलेगी, जब उनका बच्चा माध्यमिक या उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी होगा. ऐसी स्थिति में बच्चे की परीक्षा दिनचर्या, प्रवेश पत्र आदि सभी दस्तावेज प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करने होंगे. अगर माता-पिता दोनों शिक्षक या शिक्षाकर्मी हैं, तो केवल एक ही अवकाश ले सकता है. परीक्षा शुरू होने से कम से कम तीन सप्ताह पहले छुट्टी का आवेदन पेश करना होगा. अगर कोई शिक्षक, जिसका बच्चा माध्यमिक परीक्षार्थी है और वह शिक्षक छुट्टी नहीं लेता है, तो वह प्रश्नपत्र नहीं खोल सकता या वितरित नहीं कर सकता है. इस शिक्षक को परीक्षक का दायित्व भी नहीं दिया जायेगा. अगर कोई शिक्षक अवकाश लेता है, तो ऐसी स्थिति में, छुट्टी के आवेदन में बच्चे की परीक्षा की दिनचर्या और प्रवेश पत्र से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. इन्हें सहायक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए. इस बारे में बंगाल शिक्षक व शिक्षाकर्मी संघ के महासचिव स्वपन मंडल ने कहा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों में मुख्य रूप से पैतृक अवकाश की बात की गयी है. लेकिन अगर कोई बीमार हो जाये या दुर्घटना हो जाये, तो क्या होगा? उनके बारे में स्पष्ट निर्देश देना बेहतर होगा. उन्होंने कहा : हम अनावश्यक छुट्टी लेने के भी खिलाफ हैं, लेकिन कई प्रधानाध्यापक और शिक्षक इस निर्देश का इस्तेमाल दमन करने के लिए एक उपकरण के रूप में कर सकते हैं.14 फरवरी से शुरू होंगी माध्यमिक परीक्षाएं
गौरतलब है कि इस साल माध्यमिक परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होंगी. प्रथम दिन प्रथम भाषा की परीक्षा होगी. इसके बाद 15 फरवरी को द्वितीय भाषा, 17 फरवरी को इतिहास, 18 को भूगोल, 19 को जीवन विज्ञान, 20 को भौतिक विज्ञान, 22 को गणित और 24 फरवरी को वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी. माध्यमिक परीक्षा के प्रवेश पत्र 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक वितरित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है