पश्चिम मेदिनीपुर : लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर चलने लगी नाव
पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शनिवार से हो रही तेज बारिश के कारण घाटाल में शीलावती, कंसावती और झूमी नदी का जलस्तर बढ़ गया है
शीलावती, कंसावती और झूमी नदी का बढ़ा जलस्तर
प्रतिनिधि, खड़गपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शनिवार से हो रही तेज बारिश के कारण घाटाल में शीलावती, कंसावती और झूमी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और इनका पानी पानी गांवों और शहरों में घुस जाने से केशपुर व घाटाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. कई जगहों पर सड़कों पर नावें चलती हुईं दिखायी पड़ीं.
कई इलाकों में मौजूद खाल पर बने पुल डूब जाने से कुछ इलाकों का संपर्क आपस में टूट गया. खेतों में पानी प्रवेश कर जाने से कई इलाकों में फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं. घाटाल और केशपुर इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केशपुर और घाटाल इलाके के लोगों का कहना है कि हर वर्ष उन्हें बारिश के मौसम में इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ता है.जब तक घाटाल मास्टर प्लान लागू नहीं हो जाता, उन्हें इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलने वाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है