मकान से दो लोगों के शव बरामद
कूचबिहार के दावागुड़ी के वैश्यपाड़ा इलाके में बेटे ने अपने पिता और फुफेरे भाई की हत्या करने आरोप लगा है.
एक शव शो केश से, तो दूसरा सेप्टिक टैंक से हुआ बरामद
हत्या का आरोप बेटा पर, फरार
कोलकाता. कूचबिहार के दावागुड़ी के वैश्यपाड़ा इलाके में बेटे ने अपने पिता और फुफेरे भाई की हत्या करने आरोप लगा है. सोमवार दोनों के शव मकान के अंदर से बरामद किये गये. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों के नाम विजय वैश्य (70) और गोपाल वैश्य (43) हैं. वहीं, घटना के बाद आरोपी बेटा प्रणव वैश्य फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है.
जानकारी के अनुसार, वैश्यपाड़ा में विजय वैश्य का मकान है. पत्नी की मौत हो चुकी है. घर पर उनके अलावा बेटा प्रणव है. सोमवार सुबह इसी इलाके के रहने वाले एक मछली विक्रेता उनके मकान के पास से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर वृद्ध के मकान पर पड़ी. मकान के अंदर से खून बाहर निकलते देख वह चौंक गये और वहां के लोगों को खबर दी. मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि एक कमर के शोकेस में कंबल में लिपटा वृद्ध विजय का शव पड़ा था. कमरे के चारों तरफ खून फैला हुआ था. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी शुरू की. इसी दौरान पुलिस को मकान परिसर के अंदर सेप्टिक टैंक से एक शव मिला. बताया जा रहा है कि फुफेरा भाई पिछले एक महीने से लापता था. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह साफ है कि हत्यारे ने फुफेरे भाई की हत्या काफी पहले की है, क्योंकि शव लगभग सड़ चुका है. जबकि पिता की हत्या उसने रविवार देर रात को की होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है