14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Crime News : कत्ल की शिकार महिला का झाड़ियों में मिला था शव, अब खाल से पोते का शव हुआ बरामद

Bengal Crime News : बताया गया है कि देर रात महिला के घर नहीं लौटने पर परिजन तालतला स्थित ड्राइवर विक्की के घर पहुंचे. लोगों ने उसे पकड़कर तालतला थाने की पुलिस को सौंप दिया.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के बाद शहर में फिर एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, उसके साथ उसका पांच वर्षीय पोते आरिश आलम भी घटनास्थल से लापता था. घटना के लगभग 12 घंटे के बाद पुलिस ने बाइपास इलाके में एक खाल से उसका शव बरामद कर लिया.

घटना के लगभग 12 घंटे के बाद पुलिस ने शव किया था बरामद

घटना आनंदपुर थानांतर्गत नोनाडांगा इलाके की है. सड़क किनारे स्थित झाड़ियों से लहूलुहान हालत में मिली महिला का नाम रेहाना परवीन (50) उर्फ बेबी बताया गया है. वह नारकेलडांगा के लाल मस्जिद इलाके की रहनेवाली थीं. वहीं गुरुवार दोपहर को पुलिस ने ईएम बाइपास इलाके में स्थित बामन घाटा खाल से मासूम आरिश का शव काफी देर से किये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान बरामद कर लिया. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में पेशे से चालक विक्की साव और उसके साथी दिलशाद अली को गिरफ्तार कर लिया है.

Kolkata Doctor Murder Case : सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, हुआ गिरफ्तार

कैसे मिला लापता बच्चे का सुराग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह आनंदपुर इलाके में सड़क किनारे झाड़ियों में महिला का रक्तरंजित शव मिलने के बाद शव की हालत देखकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या किये जाने का पता चला. महिला के के गर्दन एवं शरीर के एकाधिक हिस्सों पर कई गहरे आघात के निशान थे. उसकी गर्दन से खून बह रहा था. पुलिस को जांच में पता चला कि मंगलवार को रेहाना अपने नाती और ड्राइवर के साथ तोपसिया इलाके में अपने मकान के किरायेदारों से किराया वसूलने गयी थी.

पुलिस ने कत्ल के आरोप में कार चालक व सहयोगी को किया था अरेस्ट

बताया गया है कि देर रात महिला के घर नहीं लौटने पर परिजन तालतला स्थित ड्राइवर विक्की के घर पहुंचे. लोगों ने उसे पकड़कर तालतला थाने की पुलिस को सौंप दिया. इस बीच, बुधवार की सुबह महिला का शव मिलने के बाद विक्की को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने रेहाना की हत्या के बाद गुस्से में पांच वर्षीय आरिश का भी कत्ल कर बामनघाटा में स्थित खाल में फेंक दिया है. इसके बाद बुधवार रात से लगातार तलाशी अभियान के दौरान आरिश का शव गुरुवार दोपहर को खाल से बरामद कर लिया.

अभाविप ने किया ममता बनर्जी का पुतला दहन

गाड़ी में बैठते ही शुरू हुआ झगड़ा तो गुस्से में कर दी हत्या

पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में विक्की ने बताया कि नारकेलडांगा से रेहाना को गाड़ी में बैठाकर तोपसिया पहुंचाने का उसने किराया महिला से मांगा था. महिला ने उस समय रुपये नहीं होने की जानकारी देकर बाद में रुपये लेने की बात कही थी. इसी को लेकर उसका (विक्की का) रेहाना के साथ बहस हो गया. फिर झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच, आरोप है कि कथित तौर पर उसने चाकू निकालकर रेहाना की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके नाती को भी मार डाला. इसके बाद खाल में बच्चे के शव को फेंक दिया. इधर, आरोपियों के इस खुलासे के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं. वे पुलिस से आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में भाजपा का ममता बनर्जी पर आया बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें