20 दिनों से लापता युवती का मिला शव, एक गिरफ्तार

करीब 20 दिनों से लापता युवती का रक्तरंजित शव रायगंज के चोपड़ा इलाके में एक पुलिया के नीचे से बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:09 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

करीब 20 दिनों से लापता युवती का रक्तरंजित शव रायगंज के चोपड़ा इलाके में एक पुलिया के नीचे से बरामद किया गया. इस मामले में करणदिघी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर को युवती बाजार जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवती का एक युवक ने अपहरण कर लिया था. इसी बीच, अचानक युवती के घर आरोपित युवक की एक तस्वीर भेजी गयी, जिसे देखकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान आरोपित के बयान के आधार पर पुलिया के नीचे से युवती का लहूलुहान शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा है. शुरुआती जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version