चांपदानी : जूट मिल के सेप्टिक टैंक से किशोर का शव बरामद

चांपदानी के केबीएम रोड निवासी मोहम्मद मुख्तार के बेटे मोहम्मद रेहान का शव रविवार को नॉर्थब्रुक जूट मिल के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:28 AM

हुगली. चांपदानी के केबीएम रोड निवासी मोहम्मद मुख्तार के बेटे मोहम्मद रेहान का शव रविवार को नॉर्थब्रुक जूट मिल के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया. वह 16 जनवरी से लापता था. परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. भद्रेश्वर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, सूचना मिलने पर स्थानीय वार्ड पार्षद अरुण मिश्रा और आसपास के लोग मृतक के पिता को लेकर थाने पहुंचे, जहां शव की पहचान हुई. वहीं, चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी जावलगी ने कहा कि लापता किशोर की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही होगी. फिलहाल कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version