मुर्शिदाबाद में तृणमूल नेता के घर पर बम विस्फोट
यह विस्फोट कुछ घंटे पहले हुआ जब मुर्शिदाबाद नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ के रामकृष्णपल्ली इलाके में फरीद शेख के घर पर देसी बम बनाये जा रहे थे.
शुभेंदु ने लगाया आरोप- तृणमूल नेता या तो खुद उग्रवाद में शामिल हैं या कट्टरपंथियों को दे रहे पनाह कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के लालबाग में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर हुए बम विस्फोट को लेकर ममता सरकार को घेरते हुए घटना की एनआइए जांच की मांग की है. शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार देर शाम एक्स पर एक पोस्ट लिखा- मुर्शिदाबाद के लालबाग में तृणमूल नेता के घर पर विस्फोट. यह विस्फोट कुछ घंटे पहले हुआ जब मुर्शिदाबाद नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ के रामकृष्णपल्ली इलाके में फरीद शेख के घर पर देसी बम बनाये जा रहे थे. श्री अधिकारी ने आगे कहा कि फरीद शेख मुर्शिदाबाद नगरपालिका के चेयरमैन और टाउन तृणमूल के अध्यक्ष इंद्रजीत धर का करीबी सहयोगी है. उन्होंने बीते एक जनवरी को तृणमूल के स्थापना दिवस पर झंडा फहराने का वीडियो भी साझा किया और दावा किया कि इससे उन दोनों की निकटता स्पष्ट है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल नेता या तो खुद उग्रवाद में शामिल हैं या ऐसे कट्टरपंथियों को पनाह दे रहे हैं, जिनके पास विस्फोटक और आग्नेयास्त्र हैं. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती मुर्शिदाबाद जिला पहले से ही बांग्लादेशी आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सुरक्षित पनाहगाह है. भाजपा नेता ने मांग की कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को मामले की जांच करनी चाहिए. वहीं, इस घटना को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है