Bomb Blast In Kolkata: कोलकाता में हुआ बम धमाका, एक महिला जख्मी, मौके पर बम निरोधक दस्ता तैनात

कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड में बम धमाके की गूंज से दहल उठा. इस धमाके में एक महिला जख्मी हो गई है. वहीं इस मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है.

By Kunal Kishore | September 14, 2024 4:36 PM

Bomb Blast In Kolkata : कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड में धमाके हुआ है. इस धमाके में एक महिला जख्मी हो गई है. धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. पुलिस ने भी घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और जांच में जुट गई है.

महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कोलकाता में हुए बम धमाके में एक महिला घायल हो गई है. घायल होने के बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा इस मामले की जांच अच्छे से होनी चाहिए. कोलकाता पुलिस धमाके की जांच नहीं कर पाएगी क्योंकि उनके पास सही तकनीक और लोग नहीं है. इस मामले की जांच एनआईए को सौंप देनी चाहिए.

सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी का मांगा इस्तीफा

बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर दी है. मजूमदार ने कहा कि यह गृह मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी की नाकामी है. उन्हें तुरंत गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर यह कानून की स्थति है तो ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए. इसी कारण से बीजेपी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करती है.

Also Read: Kolkata Bomb Blast : केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने की NIA जांच की मांग, गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी

Next Article

Exit mobile version