कुलपी में तृणमूल पंचायत सदस्य के घर पर बमबाजी
दक्षिण 24 परगना के कुलपी थानांतर्गत दक्षिण गाजीपुर पंचायत इलाके में सोमवार को तृणमूल पंचायत सदस्य के घर पर बमबाजी की घटना सामने आयी है.
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के कुलपी थानांतर्गत दक्षिण गाजीपुर पंचायत इलाके में सोमवार को तृणमूल पंचायत सदस्य के घर पर बमबाजी की घटना सामने आयी है. बमबाजी के बाद छामनाबुनी ग्राम पंचायत के सदस्य साहारुल पाइक और उनके परिवार के सदस्य आतंकित हैं. घटना को लेकर पार्टी के बूथ अध्यक्ष ने भी विरोध जताया है. सूचना पाकर कुलपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना के पीछे पंचायत सदस्य साहारुल पाइक ने पार्टी के अंदर गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया है. एक अन्य पंचायत सदस्य ने कहा है कि पार्टी के पंचायत सदस्य के घर की बाथरूम की दीवार पर बमबाजी की गयी. बदमाशों ने पहले से ही रेकी की थी. गौरतलब है कि गत आठ दिसंबर की शाम दौलतपुर गांव के पंचायत सदस्य नूरुद्दीन हालदार की हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है