कोलकाता पुस्तक मेले में बिकीं 25 करोड़ रुपये की किताबें

48वें इंटरनेशनल कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन 28 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:44 AM

12 दिनों तक चले बुक फेयर का समापन, मेले में आये 27 लाख पुस्तक प्रेमी संवाददाता, कोलकाता. 48वें इंटरनेशनल कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन 28 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था. रविवार यानी नौ फरवरी को पुस्तक मेला संपन्न हो गया. बोही मेला प्रांगण में आयोजित समापन समारोह में मेले के आयोजक पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिब चटर्जी और सचिव सुधांग्शु शेखर दे ने बताया कि इन 12 दिनों में लगभग 27 लाख लोगों ने पुस्तक मेले में शिरकत की. यहां देश-विदेश के कई प्रकाशकों के स्टॉल लगाये गये थे. इस वर्ष पुस्तक मेले का थीम देश जर्मनी था. पुस्तक मेले में इन 12 दिनों में 25 करोड़ रुपये की किताबें बिकीं. पिछले साल भी लगभग 27 लाख लोगों ने पुस्तक मेले का परिभ्रमण किया था. समापन समारोह में आजकल पब्लिशर्स प्रालि, मातृशक्ति, बोही प्रकाशन, माया आर्ट स्पेस और हैचेटी बुक पब्लिशिंग इंडिया प्रालि को प्रथम पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में विधाननगर पुलिस कमिश्नर आइपीएस, मुकेश कुमार, कवि गौतम जी दत्ता, मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, सांसद डोला सेन सहित अन्य अतिथि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version