कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 56वीं बटालियन के जवानों ने नदिया स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी को विफल कर करीब 89.7 लाख रुपये मूल्य के लगभग 1.1 किलोग्राम वजन के सोने के दो बार जब्त किये. घटना शनिवार की है. बीएसएफ के जवानों ने देखा कि बांग्लादेश की ओर से कुछ लोगों ने भारतीय क्षेत्र में एक पैकेट फेंका. भारतीय क्षेत्र झाड़ियों में छिपे कुछ लोग पैकेट को उठाने के लिए आगे बढ़े, तभी बीएसएफ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले. इलाके की तलाशी लेने पर वहां से पैकेट मिला, जिसमें सोने के दो बार रखे थे. बरामद सोना को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है