‘आमार ग्राम’ पहल के तहत बांकड़ा के जरूरतमंदों में बांटी गयी राहत सामग्री
कोलकाता. ‘आमार ग्राम’ पहल के तहत राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले के बांकड़ा गांव का दौरा किया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस यात्रा का आयोजन और समन्वय किया, जिसमें स्थानीय आबादी को आमार ग्राम पहल के मुख्य उद्देश्यों के बारे में बताया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों तक पहुंचना और उनकी जरूरतों व चिंताओं से अवगत होना था. यात्रा के दौरान राज्यपाल ने अपने द्वारा ली गयी शपथ में निहित प्रतिबद्धताओं की पुष्टि की. कहा, ”संविधान और कानून की रक्षा, सुरक्षा और बचाव करना तथा लोगों की सेवा और कल्याण के लिए खुद को समर्पित करता रहूंगा. आमार ग्राम पहल में डॉ सीवी आनंद बोस ने विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में हाशिये पर चली गयी आबादी के साथ जुड़कर उनकी शिकायतों व चिंताओं का समाधान किया. ग्रामीणों के लिए लाभकारी गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला आयोजित की गयी, जिसमें चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनियां, घरेलू बर्तन, स्वच्छता किट, युवाओं के लिए खेल किट और जरूरतमंदों के लिए कंबल जैसी वस्तुओं का वितरण किया गया.
इस मौके पर 1,200 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए. श्री बोस ने ”आमने-सामने” कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनी और सुझाव साझा किया. राजभवन में एक ”आमार ग्राम गतिविधियां निगरानी कक्ष” स्थापित किया गया है. डॉ. बोस ने सीमावर्ती इलाकों का भी दौरा किया. उन्होंने बीएसएफ की तैरती सीमा चौकी (बीओपी) का भी जायजा लिया. उन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा में अनुकरणीय सेवा के लिए बीएसएफ के जांबाजों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की. राज्यपाल ने इस काम में सहयोग के लिए महानिरीक्षक मनिंदर, उप महानिरीक्षक तारणी कुमार और बांकड़ा के ग्राम प्रधान परितोष विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया.
बैरकपुर. भाटपाड़ा नगरपालिका में भ्रष्टाचार के मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग की ओर से पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को और सीआइडी की ओर से उनके बेटे विधायक पवन सिंह को बुधवार को बुलाये जाने के बाद भी वे दोनों पुलिस-सीआइडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. हालांकि पूर्व सांसद अर्जुन सिंह और पवन सिंह ने अनुपस्थिति का कारण बताते हुए पुलिस व सीआइडी से समय मांगा है. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने जगदल के मजदूर भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी को पत्र भेजकर समय मांगा गया है. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण नहीं जा पाये. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट में उनके एक पुराने मामले की सुनवाई भी है, जिस कारण नहीं जा पाये. इधर, विधायक पवन सिंह ने एक घटना की गवाही देने एनआइए के पास जाने का कारण बताते हुए सीआइडी के समक्ष नहीं जा पाये. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिटलर और यूनुस सरकार की तरह तानाशाही शासन चला रही है.
उन्होंने कहा कि अगर सत्ता बदला तो तृणमूल नेताओं और भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है