शराब के नशे में लड़के-लड़कियों ने किया हुड़दंग
चुंचुड़ा के आठ नंबर वार्ड के कपासडांगा न्यू जीएस कॉलोनी में कुछ लोग शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी.
हुगली. चुंचुड़ा के आठ नंबर वार्ड के कपासडांगा न्यू जीएस कॉलोनी में कुछ लोग शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी. विरोध करने पर वृद्ध का सिर फोड़ दिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रीतम कर्मकार नामक एक व्यक्ति आवास योजना का घर शराब पीने और नर्तकियों को नचाने के लिए किराये पर देता है. उस घर में हर रात महफिल सजती है. बाहरी युवक जमा होते हैं. देर रात तक हंगामा और शोरगुल चलता है.
इलाके के निवासियों का आरोप है कि इससे सामाजिक माहौल खराब हो रहा है और घरेलू जीवन प्रभावित हो रहा है. सोमवार की रात उक्त घर के पड़ोसी बाब्लू चक्रवर्ती ने नशे में धुत्त लोगों की इस हरकत का विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गयी. आरोप है कि इस दौरान वृद्ध का सिर फट गया और वे कुछ समय के लिए बेहोश हो गये. इसके बाद स्थानीय लोग घटना के विरोध में बाहर आ गये. सूचना मिलते ही आठ नंबर वार्ड के पार्षद निर्मल चक्रवर्ती वहां पहुंचे. चुंचुड़ा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जबकि बाकी आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है