शामिल हुए स्कूल सेवा आयोग के अध्यक्ष भी
संवाददाता, कोलकाता
राज्य के उच्च प्राथमिक (कक्षा छह से आठ तक) स्कूलों में नियुक्ति हो लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए समय तय कर दिया है. अब नियुक्तियों को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बैठक की. बुधवार को विकास भवन में मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें स्कूल सेवा आयोग के अध्यक्ष भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्य रूप से उच्च प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई.
कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार, उच्च प्राथमिक नौकरी के अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पर कोई प्रतिबंध नहीं है. गत 28 अगस्त को हाइकोर्ट ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति की अनुमति दी थी. इससे 14,000 अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने की संभावना है. कोर्ट ने आदेश दिया कि स्कूल सेवा आयोग चार सप्ताह के भीतर अंतिम सूची प्रकाशित करे. अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी.
गौरतलब है कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति के लिए टेट 2015 में आयोजित हुआ था. परिपत्र 23 अक्तूबर 2016 को प्रकाशित किया गया था. 27 जून 2019 को एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि पर्सनालिटी टेस्ट होगा. लेकिन दस्तावेजों का सत्यापन ठीक से नहीं करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया.
धोखाधड़ी के कई आरोप भी लगे. कोर्ट के इस आदेश के बाद 14 हजार 52 लोगों को नियुक्ति पत्र मिलने का अनुमान है. लंबे समय तक मामला लंबित रहने के कारण भर्ती पहले ही रोक दी गयी थी. स्कूल सेवा आयोग यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि अब नियुक्ति में कोई देरी न हो, इसी के लिए बुधवार को बैठक की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है