15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना संक्रमण का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 344 नये मामले, मौत का आंकड़ा 200 के पार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की रफ्तार में जबरदस्त उछाल आया है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 344 नये मामले रिपोर्ट किये गये हैं, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना वायरस के केस की संख्या बढ़ कर 4,536 हो चुकी है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की रफ्तार में जबरदस्त उछाल आया है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 344 नये मामले रिपोर्ट किये गये हैं, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना वायरस के केस की संख्या बढ़ कर 4,536 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर अब तक 223 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,573 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

Also Read: लॉकडाउन के बाद आज से कोलकाता हवाई अड्डे पर घरेलू विमानों का परिचालन शुरू

अच्छी खबर यह है कि एक दिन में 90 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,668 हो गयी है. जहां एक ओर राज्य में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं कोविड अस्पतालों में 82 फीसदी बेड खाली बताये जा रहे हैं.

रिकॉर्ड 9,256 नमूनों की जांच

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सरकार ने कोरोना की जांच तेज कर दी है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,256 नमूने जांचे गये हैं. इनमें लेकर अब तक 1,75,769 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं 17,421 कोरेंटिन में हैं, जबकि 1,09,557 होम कोरेंटिन में हैं.

82 फीसदी बेड खाली

राज्य में कोरोना से संक्रमित रोगियों की चिकित्सा के लिए 69 कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किये गये हैं. इनमें 16 सरकारी व 53 गैर सरकारी अस्पताल है. इन कोविड हॉस्पिटलों में कोरोना रोगियों की चिकित्सा के लिए 8,785 बेड हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, उक्त कोविड हॉस्पिटलों में लगभग 82 फीसदी बेड खाली हैं. मात्र 17.94 फीसदी बेड पर संक्रमित रोगियों की चिकित्सा चल रही है. ज्ञात हो कि राज्य भर के कोविड हॉस्पिटलों में 920 आईसीयू बेड और 392 वेंटिलेशन बेड की व्यवस्था है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में स्कूल 30 जून तक बंद, तय तिथि पर होगी 12वीं की परीक्षा

संक्रमण और मौत के मामले में कोलकाता सबसे आगे

राज्य के अन्य जिलों की तुलना में कोलकाता में कोरोना संक्रमण व मौत के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. महानगर में अब तक 1,900 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एक दिन में 87 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 27 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर कोलकाता में अब तक 787 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है.

ध्यान रहे कि राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 3 मामले कोलकाता से हैं. कोलकाता में अब तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी के कारण हुई. यानी कोलकाता में अब तक 194 लोगों की मौत हुई है. महानगर में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 919 हो गयी है.

हावड़ा व हुगली जिलों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हावड़ा में अब तक 911 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 55 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 309 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 5 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है.

Also Read: झारखंड लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिले रोजगार, 10 लाख जॉब कार्ड बन कर तैयार

हुगली जिले में अब तक 244 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब तक 121 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में 2 व्यक्ति की मौत हुई है. जिले में अब तक 6 लोगों की मौत कोरोना से व 3 की मौत को-मोरबिडिटी के कारण हुई है. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 114 हो गयी है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें