तीन बांग्लादेशियों के साथ दलाल गिरफ्तार
नदिया जिले में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय तीन बांग्लादेशी नागरिकों सहित एक दलाल को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय तीन बांग्लादेशी नागरिकों सहित एक दलाल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार हांसखाली थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद तीन बांग्लादेशियों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों बांग्लादेशी दलालों के माध्यम से आये थे. तीन बांग्लादेशियों में एक महिला भी शामिल है.
गिरफ्तार बांग्लादेशियों के नाम मोहम्मद अभि मियां (31), मोहम्मद सुज्जवल मियां (44) और तान्या अख्तर (22) है. गिरफ्तार हुए लोगों के घर बांग्लादेश के घनीगला, दक्षिण मनोहरपुर और अक्तरिला इलाकों में हैं. गिरफ्तार भारतीय दलाल शरीफुल मंडल (38 ) हांसखाली थाना क्षेत्र के रामनगर खिदिरपुर मोहल्ले का रहने वाला है. इधर पुलिस ने गुरुवार को नदिया के कृष्णगंज से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया. कृष्णगंज थाने की पुलिस ने नालुपुर बॉर्डर से उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेशी, एक दलाल के जरिये भारत में प्रवेश कर रहा था. सीमा पर स्थित नालुपुर गांव में एक व्यक्ति को गांव की सड़क पर घूमता देख ग्रामीणों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. कृष्णगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार हुए शख्स का नाम आरिफ हुसैन है. 38 वर्षीय आरिफ का घर बांग्लादेश के झेनइदह जिले के सिंगेपुर गांव में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है