दुष्कर्म करने के आरोप में जीजा गिरफ्तार
आरोपी का नाम शुभ देवनाथ है. वह पेट्रापोल थाना के छयघरिया का निवासी है.
बनगांव. बनगांव थाने की पुलिस ने नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में जीजा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम शुभ देवनाथ है. वह पेट्रापोल थाना के छयघरिया का निवासी है. नाबालिग बनगांव थाने की रहनेवाली है. नाबालिग की मां काम से घर से बाहर गयी थी. इसी दौरान बनगांव स्थित उसके घर जीजा और दीदी पहुंचे थे. जीजा ने दोनों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. जब उसकी पत्नी बाथरूम चली गयी तो उसने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद घर में नाबालिग से दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां जब लौटी, तो सारी घटना का पता चला. इसके बाद उसने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है