घरेलू विवाद में जीजा ने दांत से साले का अंडकोष काटा

दक्षिण 24 परगना के घुटियारी शरीफ स्थित माकालतला गांव में एक युवक ने अपने साले का अंडकोष दांतों से काट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:05 AM

दक्षिण 24 परगना के घुटियारी शरीफ इलाके की घटना संवाददाता, कोलकाता दक्षिण 24 परगना के घुटियारी शरीफ स्थित माकालतला गांव में एक युवक ने अपने साले का अंडकोष दांतों से काट लिया. जख्मी साले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका नाम रबीन मंडल है. यह घटना मंगलवार की है. सूत्रों के अनुसार, रबीन माकालतला इलाके का निवासी है. उसी इलाके में उसका जीजा मुन्ना साव भी रहता है. साव बेरोजगार है और प्राय: उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद होते रहता है. इसी विवाद को सुलझाने के लिए रबीन अपने जीजा के घर पहुंचा था. आरोप है कि मुन्ना ने अचानक रबीन पर हमला कर दिया और अपने दांतों से उसके अंडकोष को काट लिया. घटना के बाद वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोग रक्तरंजित हालत में रबीन को कैनिंग महकमा अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पीड़ित का कहना है कि इसके पहले भी उसका जीजा उसपर हमला कर चुका है. कैनिंग के एसडीपीओ राम कुमार मंडल ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version