कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस से 10 करोड़ का ब्राउन शुगर बरामद

मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:58 AM

जनवरी की शुरुआत में भी मालदा आरपीएफ ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर पकड़ा था

संवाददाता, कोलकाता.

मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. रेलवे सुरक्षा बल मालदा और मालदा जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 13034 डाउन कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस से 10 करोड़ रुपये का ब्राउन शुगर बरामद किया है. ट्रेन से ब्राउन शुगर की खेप मालदा पहुंचने की खबर मिलते ही मालदा स्टेशन पर नाकाबंदी कर छापेमारी की गयी. कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की तलाश में आरपीएफ को सफलता मिली. भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया. रविवार को ट्रेन शाम 6.10 बजे मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंची थी. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही पहले से तैनात आरपीएफ की टीम ने ट्रेन की तलाशी शुरू कर दी. ट्रेन के पीछे की तरफ लगे सामान्य डिब्बे में तलाशी के दौरान आरपीएफ को एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ लगा. उसकी गहन तलाशी के दौरान, संदिग्ध के कब्जे से लगभग 2.115 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. आरपीएफ पोस्ट मालदा द्वारा आगे की जांच के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार शाम को मालदा स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. उससे पहले रेलवे पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि उस ट्रेन में मादक पदार्थों को लेकर तस्कर यात्रा कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद ही मालदा आरपीएफ ने कार्रवाई की. ट्रेन मालदा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची. आरपीएफ की दो टीमों ने अलग – अलग डिब्बों में तलाशी ली. ट्रेन के पिछले हिस्से में जनरल डिब्बे की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नजर में आया. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. संदेह तब और गहरा हो गया जब उसके बयान में विरोधाभास देखा गया. सामान की तलाशी लेने पर पांच पैकेट निकले. पैकेटों में ब्राउन शुगर छिपाकर रखा गया था.

आरपीएफ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कहां से ला रहा था ? इसकी सप्लाई कहा होने वाली थी ?, तस्करी में कौन से गिरोह शामिल हैं ?. इससे पहले जनवरी की शुरुआत में मालदा स्टेशन पर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया था. मालदा स्टेशन पर रुकी विवेक एक्सप्रेस से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं बरामद की गयीं थीं. पता चला है कि ब्राउन शुगर मणिपुर से मालदा के कालियाचक ले जाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version