एजेंसियां, कोलकाता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में तीन जिम और महिलाओं के लिए स्नानघर बनवाया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीमा बलों को स्थानीय आबादी के साथ जुड़ने के निर्देश के बाद यह पहल की गयी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर मौजूद गांव देश के अंतिम नहीं बल्कि पहले गांव हैं और बीएसएफ जैसे संगठनों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के जीवन की बेहतरी के लिए सभी उपाय करने चाहिए. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की 32वीं बटालियन ने नदिया में गेदे, कांदीपुर और तुंगी सीमा चौकियों के पास जीम बनवाये गये हैं, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग यानी बच्चे, युवा और बुजुर्ग दिन के किसी भी समय जिम का उपयोग कर सकेंगे. बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘जो सुरक्षा बैरियर पहले हमारे जवानों द्वारा बंद रखा जाता था, उसे अब खोल दिया गया है, ताकि लोग जब चाहें जिम का आनंद ले सकेंगे.’ उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं और लड़कियों के लिए टिन शेड से ढके स्नानघर भी बनवाये हैं, क्योंकि बल को पता चला कि महिलाएं सड़क के किनारे स्थित नहरों के पानी से नहाने को मजबूर हैं. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों द्वारा ‘नारी सम्मान स्नानघर’ बनाये गये, जिनका स्थानीय महिलाओं द्वारा उद्घाटन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है