बीएसएफ ने 86 लाख का सोना समेत किसान को पकड़ा
किसान के कब्जे से सोने के अलग-अलग आकार के नौ टुकड़ों को जब्त किया
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 32वीं बटालियन के जवानों ने गत बुधवार को मुर्शिदाबाद स्थित सीमा चौकी चरमुरासी इलाके में तस्करी की घटना को विफल करते हुए एक किसान के कब्जे से सोने के अलग-अलग आकार के नौ टुकड़ों को जब्त किया. सोने का वजन लगभग 1.2 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 86 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपी राजनगर गांव का निवासी है, जिसने खेती करने के लिए सीमा पर लगे तार से आगे जाने के लिए एंट्री प्वाइंट नंबर-एक में प्रवेश किया था. खेत से वापस लौटने के दौरान संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गयी. तब उसकी लुंगी में छिपा कर रखा गया एक पैकेट मिला, जिसमें सोने के टुकड़े मिले. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे एक बांग्लादेशी तस्कर ने सोना दिया था, जिसे मुर्शिदाबाद में एक शख्स को देना था. इस काम के लिए उसे दो हजार रुपये मिलते. आरोपी और जब्त सोना को कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है