बीएसएफ ने “1.2 करोड़ के सोने के साथ युवक को पकड़ा
जब्त सोने का वजन लगभग 1.4 किलोग्राम है. सोना बांग्लादेश से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाया गया था.
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से करीब 1.2 करोड़ रुपये मूल्य सोना के साथ एक युवक को पकड़ा है. घटना बुधवार रात की है. जब्त सोने का वजन लगभग 1.4 किलोग्राम है. सोना बांग्लादेश से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाया गया था. गत बुधवार को बीएसएफ की 102वीं बटालियन के जवानों को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी घोजाडांगा इलाके से बड़े परिमाण में सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर इलाके में निगरानी और बढ़ा दी गयी. इस बीच, बीएसएफ के जवानों ने सीमा से सटे इलाके में एक युवक को मोटरसाइकिल से गुजरते देखा. उसे बीएसएफ चेक पोस्ट (बीसीपी) पर जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान युवक के दाहिने पैर में टेप से लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें सोने की एक ईंट मिली. उसके बटुए से सोना का एक टुकड़ा भी मिला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व्यवसाय में हुए नुकसान की वजह से वह कर्ज में डूब गया था. इस कारण वह एक अज्ञात बांग्लादेशी सोने के तस्कर के संपर्क में आया, जो बांग्लादेश के सतखीरा का निवासी है. उसने ही उसे सोना दिया था और उसे सीमावर्ती इलाके में एक व्यक्ति को सौंपना था. इस काम के लिए उसे अच्छी कीमत देने का वायदा किया गया था. आरोपी व जब्त सोना को संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है