Loading election data...

West Bengal : भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे बीएसएफ के महानिदेशक

West Bengal : बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे है.

By Shinki Singh | August 5, 2024 4:04 PM

West Bengal : बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफा देने के बाद से स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है. पूर्वी सीमा को अलर्ट कर दिया गया है. कलकत्ता से एडीजी पूर्वी कमान ने सेनाओं को सीमा पर तैयार रहने का आदेश दिया. सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी किया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं.

बीएसएफ ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर किया ‘हाई अलर्ट’ जारी

बीएसएफ ने अपने सभी ‘फील्ड कमांडर’ को निर्देश दिया है कि वह सभी कर्मियों को सीमा पर ड्यूटी पर तुरंत तैनात करें.उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में व्यापक स्तर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पिछले कुछ हफ्तों के दौरान इस पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं और अब सभी यूनिट को ‘पूरी तरह सतर्क रहने’ के लिए कहा गया है.बीएसएफ देश की पूर्वी सीमा पर भारतीय सरहद की रक्षा करता है.

Mamata Banerjee : झारखंड के पानी से डूब सकते है बंगाल के कई जिलें, ममता बनर्जी हुई चिंतित और किया फोन

पूर्वी सीमा के पांच राज्य साझा करता हैं बांग्लादेश

देश की पूर्वी सीमा को पांच राज्य साझा करते हैं.पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ कुल 2,217 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, इसके अलावा त्रिपुरा (856 किमी), मेघालय (443 किमी), असम (262 किमी) और मिजोरम (318 किमी) सीमा साझा करते हैं.मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं.

संदेशखाली के विकास पर मंत्री सुजीत बोस ने की चर्चा

Next Article

Exit mobile version