बीएसएफ ने 24 बांग्लादेशी व दो रोहिंग्या को वापस खदेड़ा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना और नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की बड़ी घटना को नाकाम किया है.
सीमा से सटे अलग-अलग जगहों पर चलाये गये ऑपरेशन में भारी परिमाण में ड्रग्स व आठ मवेशी जब्त
संवाददाता, कोलकाता.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना और नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की बड़ी घटना को नाकाम किया है. गत शनिवार की रात को बीएसएफ ने दोनों ही जिलों की सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सीमा में घुसते ही 24 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्या को पकड़ा और उन्हें वापस बांग्लादेश में खदेड़ दिया गया. उनमें से ज्यादातर हाउसकीपिंग व लेबर कार्य के लिए मुंबई, बंगलुरु व हैदराबाद जाने की फिराक में थे. उत्तर 24 परगना के सीमावर्ती इलाकों से 20 बांग्लादेशियों व दो रोहिंग्या को वापस बांग्लादेश खदेड़ दिया गया, जबकि नदिया से चार बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया.
इन घटनाओं के अलावा बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे महदीपुर, गोपालनगर, सबदलपुर, नवादा व पन्नापुर समेत अन्य जगहों पर अभियान चला कर तस्करी की वारदातों को विफल करते हुए फेंसिडील की 565 बोतलें, तीन किलोग्राम गांजा, क्विनिन (क्विनिन सल्फेट टैब आइपी) की 2900 स्ट्रिप्स, क्विनिन डाइहाइड्रोक्लोराइड के 700 इंजेक्शन व 1200 आर्टेमीथर इंजेक्शन जब्त किया. इसके अलावा आठ मवेशियों को भी तस्करों के चंगुल से आजाद करवाया गया.
जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है, जबकि मवेशियों को ई-टैगिंग के बाद ध्यान फाउंडेशन को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है