ड्रग्स के खिलाफ बच्चों व युवाओं को जागरूक कर रहा बीएसएफ

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रग्स के खिलाफ अपनी जंग और तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 2:26 AM
an image

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में लगाये जा रहे हैं जागरूकता शिविर

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल ने तेज की जंग

अमित शर्मा, कोलकाताभारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रग्स के खिलाफ अपनी जंग और तेज कर दी है. अब बीएसएफ सीमावर्ती गांवों में रहने वाले बच्चों व युवाओं को जागरूक करने पर जोर दे रहा है, ताकि उन्हें ड्रग्स और तस्करों के चंगुल से बचाया जा सके. इस अभियान के तहत उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, मालदा, नदिया, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी स्थित सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ की ओर से जागरूकता शिविर लगा ड्रग्स के खतरे के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही बच्चे एवं युवाओं को तस्करों से सतर्क रहने की हिदायत भी दी जा रही है. साथ ही उनके अभिभावकों से भी अपील की जा रही है कि उन्हें ड्रग्स तस्करी से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो तुरंत बीएसएफ को सूचित करें. बच्चों व युवाओं के कौशल विकास पर भी जोर : बीएसएफ की ओर से सीमा से सटे गांवों में रहने वाले बच्चे और युवाओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में रोजगार दिलाने में मदद करने के लिए सिलसिलेवार तरीके से लिखित और शारीरिक परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. इससे सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए सशस्त्र बल में करियर बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

कितनी हुईं गिरफ्तारियां

ड्रग्स तस्करी के आरोप में बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर द्वारा वर्ष 2024 में चलाये गये अभियान में 51 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 41 भारतीय और 10 बांग्लादेशी नागरिक हैं. उक्त अंतराल में बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर में गिरफ्तार तस्करों की संख्या 149 है. इनमें 114 बांग्लादेशी और 35 भारतीय हैं.

लोकल इंटेलिजेंस सिस्टम को और दुरुस्त करने की कवायद

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे जवान तस्करों की हरेक गतिविधियों और मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रयासरत हैं. इस बाबत सीमावर्ती इलाकों में लोकल इंटेलिजेंस सिस्टम को और दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है. इस काम में सीमा से सटे गांवों में रहने वाले स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है.

2024 में भारी मात्रा में जब्त किये गये ड्रग्स

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा का करीब 936.41 किलोमीटर हिस्सा बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अधिकार क्षेत्र में है. यह सीमा दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार समेत पश्चिम बंगाल के पांच जिलों तक फैली हुई है. इधर, भारत-बांग्लादेश सीमा का करीब 913.32 किलोमीटर हिस्सा बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत आता है, यह सीमा उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद व मालदा में है. वर्ष 2024 में बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर फेंसिडील की 1,73,628 बोतलें जब्त कीं, जिनकी कीमत लगभग 3.62 करोड़ रुपये है. साथ ही 1223 किलो गांजा, 69,702 याबा टैबलेट और लगभग 17.5 किलो अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किये गये. इस अंतराल में बीएसएफ, उत्तर बंगाल फ्रंटियर अधीन इलाकों से फेंसिडील की 61652 बोतलें (मूल्य 1.09 करोड़ रुपये), 110.65 किलो गांजा व 4015 याबा टैबलेट भी जब्त किये. कुल मिलाकर उक्त क्षेत्र में करीब 18 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित सामान जब्त किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version