खुद की सर्विस गन से हुई फायरिंग में बीएसएफ का जवान घायल
दक्षिण दिनाजपुर में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटीरत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के दुर्घटनावश खुद की सर्विस गन से फायरिंग हो गयी
कोलकाता. दक्षिण दिनाजपुर में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटीरत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के दुर्घटनावश खुद की सर्विस गन से फायरिंग हो गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार की है. इस दिन दक्षिण दिनाजपुर के हिली थाना क्षेत्र स्थित के गोविंदपुर सीमा चौकी स्थित आगरा इलाके में शिफ्ट के दौरान राहुल सिंह (24) नामक बीएसएफ जवान ड्यूटी पर तैनात हुआ था. इसके बाद ही घटना हुई. सिंह बीएसएफ की 17वीं बटालियन में कार्यरत है. उसे तुरंत बालुरघाट जिला अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे हेलीकॉप्टर से कोलकाता लाने की व्यवस्था की गयी, जहां वह एक अस्पताल में चिकित्साधीन है. ड्यूटी के दौरान गलती से उसकी सर्विस गन से गोली चल गयी और गोली उसकी पेट के सामने से गुजर गयी. इस संबंध में जिला के पुलिस अधीक्षक चिन्मय मित्तल ने कहा कि ””””मुझे पता चला है कि बीएसएफ जवान को खुद दुर्घटनावश गोली लगी है.
पूरी घटना की जांच की जा रही है.””””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है