बीएसएफ ने तस्करों के चंगुल से अफ्रीकी बिल्ली को छुड़ाया

कोलकाता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक अफ्रीकन जंगली बिल्ली (लेप्टेल्यूरस सर्वल) को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया,

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 2:06 AM

संवाददाता, कोलकाता

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक अफ्रीकन जंगली बिल्ली (लेप्टेल्यूरस सर्वल) को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया, जो उसकी तस्करी भारत से बांग्लादेश में करने की कोशिश कर रहे थे.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत बुधवार की रात को नदिया स्थित सीमा चौकी भट्टूपाड़ा अंतर्गत आने वाले इलाके में बल की 56वीं बटालियन के जवानों ने चार लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी. वे एक बड़ा बक्सा लेकर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे. उन्हें सीमा पार करने से पहले पकड़ने के लिए बीएसएफ के जवान आगे बढ़े. हालांकि, वे जवानों को देखकर बक्सा वहीं रखकर अंधेरे व झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले. बक्से की जांच करने पर उसमें एक अफ्रीकन जंगली बिल्ली मिली, जिसे कृष्णानगर वन विभाग को सौंप दिया गया. बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी नीलोत्पल कुमार पांडेय ने जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा : बीएसएफ के सतर्क जवानों की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई देश की सीमाओं और उसके वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है.

इस अफ्रीकन जंगली बिल्ली (लेप्टेल्यूरस सर्वल) का बचाव न केवल वन्यजीव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक जीत है, बल्कि हमारे सीमा सुरक्षा प्रोटोकॉल की प्रभावशीलता का भी प्रमाण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version