बीएसएफ ने अल्पाका को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बानपुर इलाके में बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ के पास कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:45 AM

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 32वीं बटालियन के जवानों ने नदिया स्थित सीमा चौकी बानपुर इलाके में एक विदेशी पशु अल्पाका की तस्करी को नाकाम कर दिया है. अल्पाका, पेरू में एंडीज की तलहटी में पाया जाने वाला एक विशेष प्रजाति का जानवर है और अपने शानदार ऊन के लिए प्रसिद्ध है, जिसे बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया गया था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बानपुर इलाके में बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ के पास कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्होंने देखा कि तीन बांग्लादेशी बांस की सीढ़ी का उपयोग करके अल्पाका को बाड़ के ऊपर ले जा रहे थे, जबकि भारतीय सीमा पर पशु को लेने के लिए चार लोग खड़े थे. जवान उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े, लेकिन तस्कर भाग निकले. मौके से अल्पाका को बरामद किया गया और उसे उचित पुनर्वास तथा देखभाल के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version