बीएसएफ ने तस्करों के कब्जे से छुड़ाये चार विदेशी पक्षी
खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, सीमा चौकी अमुदिया में 143वीं बटालियन के जवानों ने गत मंगलवार की रात को चार चाइनीज गोल्डन पीजन को वन्यजीव तस्करों से छुड़ाया.
कोलकाता. बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर विदेशी वन्यजीवों की तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, सीमा चौकी अमुदिया में 143वीं बटालियन के जवानों ने गत मंगलवार की रात को चार चाइनीज गोल्डन पीजन को वन्यजीव तस्करों से छुड़ाया. तस्कर इन विदेशी पक्षियों को बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से लाने का प्रयास कर रहे थे. यह चाइनीज गोल्डन पीजन भारत में नहीं पाया जाता है. यह मूलतः पश्चिमी चीन में पाया जाता है. इसके कारण भारत में इसकी मांग काफी है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात 8.30 बजे बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी. सतर्क जवानों द्वारा चुनौती दिये जाने पर, दोनों संदिग्ध प्लास्टिक बैग छोड़कर बांग्लादेश की ओर भाग गये. इसके बाद इलाके की गहन तलाशी के बाद दो बैग बरामद हुए, जिनमें चार गोल्डन पीजन थे. अवैध वन्यजीव व्यापार का शिकार बने इन पक्षियों को बीएसएफ ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद छुड़ाए गये पक्षियों को आगे की कानूनी कार्रवाई और पुनर्वास के लिए बशीरहाट में वन विभाग को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है