बीएसएफ ने 1.62 करोड़ का सोना किया जब्त

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना व मालदा जिले में बांग्लादेश सीमा पर अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन चलाकर 2.1 किलोग्राम सोने का बिस्कुट जब्त किये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 2:08 AM

संवाददाता, कोलकाता.

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना व मालदा जिले में बांग्लादेश सीमा पर अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन चलाकर 2.1 किलोग्राम सोने का बिस्कुट जब्त किये. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक 143वीं बटालियन के जवानों ने तराली-1 सीमा के पास एक तस्कर को सोने के छह बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, 115 बटालियन के जवानों ने बोयराघाट सीमा पर सोने के 12 बिस्कुट को तब जब्त किया, जब तस्कर इन्हें मोटरसाइकिल में छिपा कर भारत में अवैध रूप से तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे.

तस्करी के दोनों मामलों में जब्त सोने का कुल वजन 2.1 किलोग्राम बताया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 1.62 करोड़ रुपये है. गिरफ्तार तस्कर ने खुलासा किया कि उसे यह सोना बांग्लादेश के किसी अज्ञात तस्कर से मिला था. इसे बीएसएफ चेक प्वाइंट पार कर बिठारी में किसी अन्य भारतीय तस्कर को सौंपना था. इसके लिए उसे 1200 रुपये मिलने वाले थे, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे पहले ही सोने के साथ पकड़ लिया. तराली से गिरफ्तार तस्कर व जब्त सोने के छह बिस्कुट तेंतुलिया स्थित कस्टम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिये गये हैं. इधर, मालदा में जब्त सोने के 12 बिस्कुट कस्टम विभाग को सौंप दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version