Loading election data...

बीएसएफ ने 6.93 करोड़ का याबा टेबलेट्स किया जब्त

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 102वीं बटालियन के बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) घोजाडांगा के जवानों ने सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को करारा झटका दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:41 AM
an image

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 102वीं बटालियन के बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) घोजाडांगा के जवानों ने सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को करारा झटका दिया है. विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक बड़ी तस्करी को विफल करते हुए करीब 6.93 करोड़ रुपये मूल्य के 69,347 याबा टेबलेट्स की एक बड़ी खेप जब्त की. गत शनिवार को बीओपी घोजाडांगा के अधिकार क्षेत्र में मिहिर घोष पार्किंग क्षेत्र में प्रतिबंधित वस्तुओं के छिपे हुए भंडार के बारे में विशेष जानकारी मिली थी. बीएसएफ के कंपनी कमांडर ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को उस स्थान पर भेजा.

दल ने सावधानीपूर्वक घेराबंदी की और इलाके की तलाशी ली, अंततः एक संदिग्ध बैग मिला. जांच करने पर, बैग में भूरे रंग के टेप में कसकर लपेटे गये पांच बड़े पैकेट थे. इन पैकेटों के अंदर 350 छोटे पॉली पैकेट पाए गये, जिनमें याबा की गोलियां थीं. उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद, जब्त की गयी याबा की गोलियां आगे की जांच और कार्रवाई के लिए घोजाडांगा के सीमा शुल्क विभाग को सौंप दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version